दोआबा कॉलेज के डा. नरिंदर कुमार को मिला रिसर्च प्रोजेक्ट

दोआबा कॉलेज के डा. नरिंदर कुमार को मिला रिसर्च प्रोजेक्ट
दोआबा कॉलेज में प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व डा. अर्शदीप सिंह डा. नरिंदर को रिसर्च प्रोजेक्ट मिलने पर बधाई देते हुए।

जालन्धर, 7 दिसंबर, 2021: दोआबा कॉलेज के प्रिं डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के फिजिक्स विभाग के डा. नरिंदर कुमार को भारत सरकार के साईंस व इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड द्वारा टीचरस एसोसिएटशिफ फॉर रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके तहत डा. नरिंदर कुमार इंटरनल स्ट्रक्चर ऑफ न्यूकलीयॉन विषय पर शोध करेंगे।
डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह सालाना फैलोशिप डा. नरिंदर को तीन वर्षों के लिए प्रदान की गई है जिसमें उन्हें तीन साल में 15 लाख की ग्रांट मिलेगी। वह इस रिसर्च प्रोजेक्ट को डा. बी.आर अबेडकर नेशनल इंस्टीच्यूट, जालन्धर के सहयोग के साथ पूरा करेंगे। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व डा. अर्शदीप सिंह-विभागध्यक्ष ने डा. नरिंदर को इस उपलब्धी के लिए हार्दिक बधाई दी एवं समानित किया। डा. भंडारी ने कहा कि कॉलेज अपने प्राध्यापकों को सदैव ही रिसर्च करने हेतू प्रोत्साहित करता रहता है ताकि उनकी गुणवत्ता बनी रहे व वह विद्यार्थियों को बतौर प्राध्यापक शोधकार्य में प्रोत्साहित करते रहें।