केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 47.43 लाख रुपए की अंतरराष्ट्रीय परियोजना ग्रांट के लिए चुनी गई डॉ. माधुरी

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा 47.43 लाख रुपए की अंतरराष्ट्रीय परियोजना ग्रांट के लिए चुनी गई डॉ. माधुरी

रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. माधुरी हुड्डा को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ एकेडमिक एंड रिसर्च कोलेबोरेशन (स्पार्क) के तहत 47.43 लाख रुपए की अंतरराष्ट्रीय परियोजना ग्रांट के लिए चुना गया है।

इस प्रतिष्ठित स्कीम के तहत डॉ. माधुरी हुड्डा भारत की ओर से मुख्य अन्वेषक (प्रिंसीपल इंस्टीवेगटर) होंगी। पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की डॉ. जगप्रीत कौर भारतीय को-पीआई होंगी। कर्टिन यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया की डॉ. रेखा बी. कौल इंटरनेशनल पीआई होंगी। वहीं, कर्टिन यूनिवर्सिटी के प्रो. पी. जॉन विलियम्स इंटरनेशनल को-पीआई होंगे। यह परियोजना 12 जनवरी से दो वर्ष की कार्यावधि के लिए मान्य होगी।

यह शोध  परियोजना तीन चरणों में पूरी होगी। इस परियोजना के तहत चयनित फैकल्टी एक-दूसरे के देश की विजिट करेंगे।