डॉ. माधुरी बनी शिक्षा विभाग की अध्यक्ष

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शिक्षा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. माधुरी हुड्डा को शिक्षा विभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि बतौर विभागाध्यक्ष डा. माधुरी हुड्डा की नियुक्ति 6 मई 2025 से तीन वर्ष के लिए की गई है। डा. माधुरी हुड्डा ने इस दायित्व के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का आभार जताते हुए कहा कि वे शिक्षा विभाग में गुणवत्तापरक शिक्षा, शोध और अन्य गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगी।