एम्स में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में जीजेयू की शिक्षिका डा. कालिंदी देव सम्मानित

एम्स में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में जीजेयू की शिक्षिका डा. कालिंदी देव सम्मानित

हिसार, गिरीश सैनी। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), नई दिल्ली में आयोजित 11वीं अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के फिजियोथेरेपी विभाग की शिक्षिका डा. कालिंदी देव को फिजियोथेरेपी विषय पर एप्रिशिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

डा. कालिंदी देव को यह सम्मान फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए दिया गया।  डा. कालिंदी देव ने इस कांफ्रेंस में एक सत्र की अध्यक्षता भी की तथा उन्हें साइंटिफिक स्पीकर के अवार्ड से भी नवाजा गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने डा. कालिंदी देव को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। विभाग की डीन प्रो. सुमित्रा सिंह ने भी डा. कालिंदी देव को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। वर्तमान में डा. कालिंदी देव फिजियोथेरेपी से जुड़े विषयों पर चार शोधार्थियों को शोध करवा रही हैं। उन्होंने कुलपति से मिलकर एप्रिशिएशन अवार्ड के बारे में जानकारी दी।