डा.जवाहर धीर की नई पुस्तक 'टेढ़ी गर्दन वाला शहर 'का हुआ विमोचन 

डा.जवाहर धीर की नई पुस्तक 'टेढ़ी गर्दन वाला शहर 'का हुआ विमोचन 

फगवाड़ा: नामवर साहित्यकार डा जवाहर धीर की प्रकाशित  पुस्तक 'टेढी गर्दन वाला शहर 'का विमोचन पंजाब के दो  शिरोमणि  साहित्यकार मोहन सपरा एवं डा अजय शर्मा ने किया ।फगवाड़ा में आयोजित  एक छोटे मगर प्रभावशाली समारोह में वयोवृद्ध साहित्यकार श्री मोहन सपरा ने कहा कि जवाहर धीर अपने लेखन के लिए आज राष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं । उनकी नई पुस्तक टेढी गर्दन वाला शहर,उनके द्वारा लिखे व्यंग्य लेखों का संकलन है,पढने वाले को गुदगुदाएगा और संदेश भी देगा।

पुस्तक के बारे में दूसरे शिरोमणि साहित्यकार डा अजय शर्मा ने कहा कि डा जवाहर धीर ने गत बर्ष के लाकडाऊन के दिनो में चार पुस्तकें लिख कर कमाल किया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं । उन्होंने टेढ़ी गर्दन वाला शहर पुस्तक लिख कर समाजिक बुराईयों पर भी व्यंग्य करते हुए चोट की होगी ,जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं ।

इस अवसर पर पंजाब हिन्दी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ कैलाश भारद्वाज, दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी के सचिव डा यश चोपड़ा,समीक्षक एवं आलोचक दिलीप कुमार पाण्डेय,पारूल शर्मा एवं साहित्यकार सरला भारद्वाज भी शामिल थे ।