डॉ  जवाहर धीर द्वारा लिखित पुस्तक `एक फीकी सी मुस्कान' का हुआ विमोचन

डॉ अनु शर्मा ने पढ़ा प्रपत्र  

डॉ  जवाहर धीर द्वारा लिखित पुस्तक `एक फीकी सी मुस्कान' का हुआ विमोचन

लुधियाना: प्रीत साहित्य सदन द्वारा ऑनलाइन पंजाब के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ  जवाहर धीर के नव प्रकाशित कथा संग्रह एक फीकी सी मुस्कान का विमोचन किया गया जिस पर प्रपत्र पढ़ते हुए डॉक्टर अनु शर्मा ने कहा कि लेखक की सभी कहानियां जमीन से जुड़ी कथाएं हैं जिन में उनके चिकित्सीय अनुभव के अनेक प्रसंग इन कहानियों के माध्यम से  मानवीय पीड़ा को प्रस्तुत करते हैं। इन प्रकाशित कुल 18 कहानियों में समाजिक विद्रोह और विसंगतियों को बड़े सुंदर ढंग से  दर्शाया गया है। लेखक के पास अपने लंबे अनुभव द्वारा अपनी बात कहने का एक अनोखा ढंग है। अतः लेखक इस पुस्तक हेतु बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कुलदीप मक्कड़ अथवा जालंधर से वरिष्ठ कवि प्रोफेसर मोहन सपरा द्वारा की गई जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कथाकार मनोज धीमान उपस्थित हुए।

सभा का द्वितीय सत्र काव्य गोष्ठी रहा जिसमें डॉक्टर संजीव डावर,  श्रीमती ममता जैन, श्री फूलचंद विश्वकर्मा, श्री दिलीप अवध, प्रोफेसर पूनम सपरा, श्री रविंद्र अग्रवाल, श्रीमती रमा शर्मा सहित अनेक कवियों ने हिस्सा लिया और होली पर अनेक रंगों से जुड़ी कविताएं सुनाई गई।

मंच का संचालन अपनी खूबसूरत अदा से श्रीमती श्रद्धा शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि सदन द्वारा महीने के अंतिम रविवार को ऐसा नियमित आयोजन हमारे यहां स्थाई रूप से पिछले 30 वर्षों से किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम प्रीत साहित्य सदन के संस्थापक श्री मनोजप्रीत के प्रयासों से संभव हो पाया।