डा.जवाहर धीर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे

फगवाड़ा: अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक पत्रिका 'कवितावली' द्वारा समाज सेवा एवं साहित्य में शानदार प्रदर्शन के लिए दिए जाने वाले प्रथम बार्षिक पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है।'कवितावली पत्रिका अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक सम्मान' फगवाड़ा के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाज सेवी डा.जवाहर धीर को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले समारोह में दिया जाएगा।
लंदन में रहने वाले प्रधान संपादक सुरेश पुष्पाकर ने डा.जवाहर धीर को लिखे पत्र में लिखा है कि 'आपका जीवन दर्शन एवं कार्यपथ समाजसेवा एवं साहित्य के क्षेत्र में अनुपम प्रेरणा स्रोत है।आपके अदि्वतीय योगदान और अविस्मरणीय उपलब्धियों के प्रति सम्मान स्वरूप आगामी 20 सितंबर को पंजाब कला भवन में होने वाले 'कवितावली अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक सम्मान समारोह में आपको 'विश्व हिंदी साहित्य साधना विभूषणम्' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि फगवाड़ा के सपूत,सत्रह पुस्तकों के लेखक, साहित्य रचना करके विश्व भर में अपना नाम कमाने वाले डा.जवाहर धीर को तब के प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंजाब सरकार के भाषा विभाग तथा अनेक राष्ट्रीय,राज्य स्तरीय और स्थानीय स्तर पर अनेकों संस्थाओं की ओर से भी उनकी साहित्य साधना के लिए सम्मानित किया जा चुका है।