डा.जवाहर धीर 'विश्व हिंदी साहित्य विभूषण पुरस्कार'से सम्मानित

फगवाड़ा: अपनी पचास सालों से भी ज्यादा समय की साहित्य साधना के चलते फगवाड़ा के स्व.डा.हंस राज धीर के चार भाइयों में सबसे छोटे सुपुत्र डा.जवाहर धीर ने लंदन से प्रकाशित होती प्रख्यात साहित्यिक पत्रिका 'कवितावली' के सबसे बड़े बार्षिक पुरस्कार 'विश्व हिंदी साहित्य साधना विभूषण पुरस्कार' को प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। गत दिवस चंडीगढ़ के पंजाब कला भवन में आयोजित हुए एक प्रभावशाली आयोजन में लंदन से विशेष रूप से पधारे प्रधान संपादक सुरेश पुष्पाकर और प्रसिद्ध पार्श्व गायिका एवं अभिनेत्री खुशबू कोछड़ ग्रेवाल ने दर्शकों की भारी उपस्थिति में डा. धीर को यह पुरस्कार भेंट किया। इस अवसर पर असम, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से आए साहित्यकार और कलाकार भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि डा.जवाहर धीर अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्धी प्राप्त उर्दू व हिंदी के लेखक डा.केवल धीर के छोटे भाई हैं। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य (आयुर्वेद) विभाग में से जिला आयुर्वेद अधिकारी के रूप में लुधियाना जिला से सेवानिवृत्त डा.जवाहर धीर की उनके द्वारा रचित धार्मिक तीर्थों पर आधारित ग्रंथ भारत के तीर्थ सहित अब तक कुल सत्रह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा शीघ्र ही प्रसिद्ध लेखक डा. धर्म पाल साहिल द्वारा डा.जवाहर धीर के रचे साहित्य पर सम्पादित पुस्तक प्रकाशित होकर आने वाली है। उल्लेखनीय है कि डा.धीर तब के प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के हाथों साहित्य साधना एवं समाज सेवा के लिए सम्मानित हो चुके हैं। आपको पंजाब के भाषा विभाग द्वारा आपकी पुस्तक मेरी विदेश यात्रा आस्ट्रेलिया पर श्रेष्ठ यात्रा वृत्तांत लेखक का 'ज्ञानी ज्ञान सिंह पुरस्कार' पुरस्कार तथा अनेकों राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं स्थानीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर डा.जवाहर धीर को उद्योगपति सत पाल सेठी, लेखक/पत्रकार टी.डी.चावला, शिरोमणि साहित्यकार मोहन सपरा,डा.अजय शर्मा, तरसेम गुजराल,सीनियर सिटीज़ंस कौंसिल के अध्यक्ष रवींद्र सिंह पनेसर,दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी के डा.यश चोपड़ा, राजेश अध्याय,चारु दत्त सुधीर,नीमा के पंजाब प्रांत के अध्यक्ष डॉ परविन्द्र बजाज,भारत विकास परिषद के कमल माटा, पूर्व विधायक चौधरी मोहन लाल सहित बड़ी संख्या में मित्रों, साहित्यकारों व उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाई दी है।