शैक्षणिक योगदान के लिए डॉ. देसराज सम्मानित

शैक्षणिक योगदान के लिए डॉ. देसराज सम्मानित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं और शैक्षणिक योगदान के लिए समाजशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. देसराज को सम्मानित किया गया।


डीन, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज प्रो. सेवा सिंह दहिया ने डॉ. देसराज के लंबे शिक्षण और शोध कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने विभाग को शैक्षणिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है और उनके मार्गदर्शन में कई शोधार्थियों ने उल्लेखनीय कार्य किया है। इस दौरान इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. जेएस धनखड़, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. राजेश कुमार, लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. संजीव कादयान तथा राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्षा डा. ममता रानी ने भी प्रो. देसराज को उनके बेहतरीन सेवा काल की बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. देसराज ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और युवाओं से सामाजिक शोध के क्षेत्र में गंभीरता से कार्य करने का आह्वान किया।