डॉ.दीपक लठवाल को मिला बेस्ट वाईआरसी काउंसलर अवार्ड

डॉ.दीपक लठवाल को मिला बेस्ट वाईआरसी काउंसलर अवार्ड

सांपला, गिरीश सैनी। उज्जैन में आयोजित पांच दिवसीय स्टेट लेवल यूथ क्रॉस ट्रेंनिंग कैंप में शहीद राय सिंह राजकीय महाविद्यालय, सांपला के वाईआरसी काउंसलर डॉ.दीपक लठवाल को बेस्ट काउंसलर के अवार्ड से नवाजा गया।

इस शिविर में डा.दीपक लठवाल की अगुवाई में सांपला कॉलेज के चार स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं, जिन्होंने कैंप में विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग जैसे सीपीआर, फर्स्ट एड और बीमार व्यक्ति को बहुत जल्दी एंबुलेंस बुला कर अस्पताल पहुंचाना आदि सीखे। प्राचार्य डॉ. परमभूषण आर्य ने डॉ दीपक लठवाल को बेस्ट काउंसलर अवार्ड मिलने पर बधाई दी।