कार्यकारी परिषद के चुनाव में डॉ. दलबीर सिंह कौशिक 4 वोट से विजयी

एमडीयू कोर्ट की 51वीं बैठक आयोजित।

कार्यकारी परिषद के चुनाव में डॉ. दलबीर सिंह कौशिक 4 वोट से विजयी

 रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की कोर्ट की शनिवार को आयोजित 51वीं बैठक में विश्वविद्यालय के वित्तीय वर्ष 2024-2025 के बजट, 2023-2024 के संशोधित बजट तथा वित्तीय वर्ष 2022-2023 की बैलेंस शीट को मंजूरी दी गई।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कोर्ट की बैठक में विश्वविद्यालय की 45वीं वार्षिक रिपोर्ट की भी मंजूरी दी गई।

इस बैठक में एमडीयू एक्ट के स्टैच्यूट 11 के प्रावधानों के तहत आयोजित कार्यकारी परिषद के चुनाव में गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज, रोहतक के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दलबीर सिंह कौशिक विजयी रहे। इस चुनाव में 53 वोट डले, जिनमें से एक वोट निरस्त हुआ। वैध 52 वोटों में से 28 वोट डॉ. दलबीर सिंह कौशिक को तथा 24 वोट राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, रोहतक की सहायक प्रोफेसर पूजा रानी हो प्राप्त हुए। डॉ. कौशिक की कार्यकारी परिषद में सदस्यता 9 मई 2024 से 28 फरवरी 2025 तक होगी।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कोर्ट की बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। इस बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान समेत अन्य संकायों के डीन, विवि के स्टैच्यूटरी अधिकारी, अन्य सदस्य शामिल हुए।