डा. अशोक कुमार ने मीडिया के विद्यार्थियों को दिया एआई एनेबल्ड बनने का मंत्र
पत्रकारिता विभाग में एआई लिटरेसी एंड एप्लीकेशन्ज फॉर मीडिया विषयक कार्यशाला।
रोहतक, गिरीश सैनी। एआई दुनिया को बदलने जा रही है। बगैर एआई कौशल के आप कामयाब नहीं हो पाएंगे। यदि विद्यार्थियों ने एआई टूल्स एवं टेक्नीक्स से कदमताल नहीं किया तो वे पिछड़ जाएंगे। एआई एनेबल्ड बनने का गुरु मंत्र शुक्रवार को एआई ट्रेनर, हरियाणा केंद्रीय विवि, महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अशोक कुमार ने एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित- एआई लिटरेसी एंड एप्लीकेशन्ज फॉर मीडिया विषयक कार्यशाला में दिया।
मीडिया क्षेत्र, हेल्थ केयर, डिजीटल मार्केटिंग,अनुप्रयुक्त शोध समेत जीवन के विभिन्न आयामों में एआई के बढ़ते कदम का विस्तृत ब्यौरा देते हुए डा. अशोक कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एम्प्लॉयबिलिटी के अवसर में वृद्धि के लिए एआई स्किल्स जरूरी है। विशेष रूप से मीडिया क्षेत्र में न्यूज रूम में एआई टूल्स के इस्तेमाल का विवरण डा. अशोक कुमार ने दिया। उन्होंने उपयुक्त एआई प्राम्प्ट्स सीखने का रास्ता कार्यशाला में प्रशस्त किया। विद्यार्थियों से सवाल-जवाब के साथ एआई उपयोग संबंधित एक्सरसाइज भी उन्होंने करवाई।
प्रारंभ में प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने स्वागत भाषण दिया। प्राध्यापक डा. नवीन कुमार ने कार्यशाला की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की। विभाग के शोधार्थियों-विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लिया।
Girish Saini 

