डॉ अरविंद शर्मा 3 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ अरविंद शर्मा 3 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। डॉ अरविंद शर्मा का नामांकन दाखिल करवाने के लिए भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री ठाकुर राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन से पूर्व पुरानी आईटीआई मैदान में सुबह 10:00 बजे विजय संकल्प जनसभा आयोजित की जाएगी।
Girish Saini 

