डॉ. अरविंद शर्मा ने दीपेन्द्र हुड्डा को दिया चैलेंज, कहा सांसद निधि व विकास कार्यो को लेकर दिखाए आंकड़े

डॉ. अरविंद शर्मा ने दीपेन्द्र हुड्डा को दिया चैलेंज, कहा सांसद निधि व विकास कार्यो को लेकर दिखाए आंकड़े

रोहतक, गिरीश सैनी। भाजपा सांसद एवं रोहतक लोकसभा उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि झूठ कितनी ही बार बोला जाए, लेकिन वह कभी सच साबित नहीं हो सकता। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा हर मामले पर झूठ पर झूठ बोल रहे है। उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा सामने आकर सांसद निधि व अन्य विकास कार्यो को लेकर आकंडे प्रस्तुत करे, मैं उनका जबाव देने को तैयार हूं। अगर दीपेन्द्र हुड्डा अपनी बात सच साबित कर दे तो वह राजनीतिक तक छोडऩे को तैयार है। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने सांसद निधि को लेकर खर्च की गई राशि के आंकडे दिखाए और कहा कि करीब पौने 17 करोड रूपये खर्च किए गए है और उनकी सांसद निधि में सिर्फ करीब 46 हजार रूपये ही बचे है। 

कांग्रेस सांसद हुड्डा द्वारा एमडीयू द्वारा रद्द किए गए कार्यक्रम के आरोपों को लेकर भी भाजपा सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा चार बार के सांसद है, क्या उन्हें इस बात का नहीं पता कि आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी सरकारी भवन एवं शिक्षण संस्थान में कोई भी प्रत्याशी कार्यक्रम नहीं कर सकता है। वह जनता को झुठ बोलकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।  

बुधवार को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यो का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया और कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा भी यह बताए कि उन्होंने दस साल मुख्यमंत्री रहते हुए गढ़ी सांपला किलोई क्षेत्र के लिए क्या विकास किया और कितने लोगों को नौकरियां दी है। 

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बहादुगरढ़ से आसौदा तक मेट्रो, राष्ट्रीय राजमार्ग 152, हांसी महम रेलवे लाइन, एम्स विस्तारीकरण सहित अन्य सहित कई प्रोजेक्टों का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से जबाव मांगा कि दस साल तक सांसद रहते हुए उन्होंने गढ़ी सांपला किलोई व लोकसभा क्षेत्र के कौन से प्रोजेक्ट को लेकर राज्यसभा व लोकसभा में कितनी बार आवाज उठाई। इस दौरान पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, निवर्तमान मेयर मनमोहन गोयल, कृष्णमूर्ति हुड्डा, शमेशर खरक सहित अन्य मौजूद रहे।