इमसॉर की डॉ. आरती ने यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (यूके) में शोध पत्र प्रस्तुत किया
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के प्रबंध अध्ययन एवं शोध संस्थान (इमसॉर) की सहायक प्रोफेसर डॉ आरती ने सेंट हिल्डाज कालेज, यूनिवर्सिटी ऑफ आक्सफोर्ड (यूके) में आयोजित एप्लाइड रिसर्च इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन हयूमैनीटीज एंड एजुकेशन संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुत किया।
डॉ आरती ने द डिससेटिसफेक्शन अमंग स्टूडेंटस स्टडीइंग इन वेरियस प्रोफेशनल एंड नॉन प्रोफेशनल्स कोर्सेज विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। अपनी यूके विजिट के दौरान डॉ आरती ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, एडिनबर्ग विवि, यूनिवर्सिटी आफ लीसेस्टर, किंग्स कालेज (लंदन) सहित कई विश्वविद्यालयों को विजिट किया और वहां की शिक्षण व्यवस्था की जानकारी ली।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
