दोआबा कॉलेजिएट सी.सै. स्कूल ने जीती जिला फुटबॉल चैम्पियनशिप

जालन्धर, 29 सितम्बर, 2025: प्रिं. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआब कॉलेजिएट सी.सै. स्कूल के फुटबॉल की टीम ने जिला स्तर पर आयोजित किये गये स्कूलों के खेल मुकाबलों में फुटबॉल चैम्पियनशिप जीत कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने बताया कि दोआबा कॉलेजिएट के फुटबॉल टीम के विद्यार्थी निखिल, विनय, हरशील, अभिषेक, शिवा, प्रियांशु, अजय, सचिन, विवेक, जशन, जयरीज, अमन, बलजीत, शंकर, अनमोल, प्रियम और रोनक ने पहले रांऊड में जीएसएसएस स्कूल डड्डा की टीम को 2-0 से हराया । क्वाटर फाईनल में डीसीजे की टीम ने दोआबा खालसा सी.सै. स्कूल को पनलिटी शूटऑऊट से हराया । सैमी फाईनल के मुकाबले में डीसीजे की टीम ने एमजीएन स्कूल की टीम को 1-0 से हराया और फाईनल के मुकाबले में डीसीजी की टीम ने जीएसएसएस स्कूल डरोलीकलां को 1-0 से हरा कर चैम्पिनशिप पर कब्जा जमाया ।
डॉ. भण्डारी ने विजयी टीम के विद्यार्थियों, स्कूल ईंचार्ज प्रो. गुरसिमरन सिंह, प्रो. विनोद कुमार को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह बड़े ही हर्ष की बात है कि डीसीजे के स्कूल की टीम के 4 खिलाड़ियों विनय, प्रियम, अनमोल और निखिल को स्टेट लेवल के फुटबॉल टीम में चयनित कर लिया गया है ।