दोआबा कालेज का नया सत्र हवन यज्ञ से आरभ

दोआबा कालेज का नया सत्र हवन यज्ञ से आरभ
दोआबा कालेज में आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए श्री चन्द्र मोहन, प्रि. डा. प्रदीप भंडारी एवं स्टाफ।

जालन्धर, 14 सितंबर, 2021: दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी तथा आर्य युवक सभा के तत्वावधान में नये दाखिल हुए विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की मंगल कामना हेतु कालेज में शुभारभ 2021-22 का आयोजन किया गया, इसमें हवन यज्ञ एवं कॉलेज की तरफ से दाखिल हुए नए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। श्री चन्द्र मोहन-प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कॉलेज प्रबन्धकीय समिति बतौर मुय मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालड़ा- कोर्डिनेटर, विभागध्यक्षों, शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ ने किया। सभी गण्यमाण्यों तथा कालेज के छात्र-छात्राओं ने पवित्र वेदमंत्रों का पाठ करते हुए अपनी आहुतियां अर्पित की। 
श्री चन्द्र मोहन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें बदलते समय के अनुरूप अपने आप को ढालते हुए टेकनॉलजी के अनुसार अपने में स्किलस भी विकसित करनी चाहिए जिसके अनुसार  वह डिजिटल युग में सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि कॉलेज कोविड-19 के कारण विद्यार्थियों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में कभी पिछडऩे नहीं देगा तथा उन्हें स्कॉलारशिप एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करेगा ताकि वह आगे बढ़ सकें। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने नए दाखिल हुए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि इनोवेशन, डेडीकेशन, हॉनेस्टी एवं डिसिपलिन की भावना का अपने में संचार कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन करना चाहिए। डा. भंडारी ने बताया कि इस सत्र से कॉलेज शार्ट टर्म स्किल डिवैल्पमेंट कोर्सिज़ भी आरभ करने जा रहा है ताकि विद्यार्थियों को कम समय में नए रोज़गारपरक कोर्सिज़ प्रदान किए जा सकें।