दोआबा कॉलेज की कराटे एवं पनचक-सिलाट टीम का बढ़िया प्रदर्शन 

दोआबा कॉलेज की कराटे एवं पनचक-सिलाट टीम का बढ़िया प्रदर्शन 
दोआबा कॉलेज में कराटे टीम एवं पनचक-सिलाट टीम के विजयी विद्यार्थियों के साथ प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी एवं प्राध्यापकगण ।

जालन्धर, 27 अक्टूबर, 2025: प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हाल ही में दोआबा कॉलेज की कराटे एवं पनचक-सिलाट टीम ने जीएनडीयू की चैम्पियनशिप में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए कराटे में पाँच मैडल एवं पनचक-सिलाट में ओवरऑल द्वितीय स्थान हासिल कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया । 
    कॉलेज के कराटे टीम के खिलाड़ियों हर्शप्रीत, ईस्माईल खान, मनदीप कुमार एवं ईस्माईल ने कांस्य पदक तथा कार्तिक ने चाँदी का पदक प्राप्त किया । इसी तरह पनचक-सिलाट में कॉलेज के हर्शप्रीत, मोहम्मद ईस्माईल खान और सोहेल खान ने चाँदी का पदक प्राप्त किया ।  मनदीप और लक्षय ने कांस्य का पदक प्राप्त किया । 
    प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. विनोद कुमार- फिजिकल ऐजुकेशन विभागध्यक्ष, प्रो. सुखविन्द्र सिंह, प्रो. संदीप चाहल तथा कोच सुनिल कुमार ने इन विद्यार्थियों को कॉलेज में इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया एवं हार्दिक बधाई की ।