दोआबा कॉलेज की बीएससी आईटी की भवलीन जीएनडीयू में द्वितीय
जालन्धर, 2 अगस्त, 2023:प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के बीएससी आई.टी सेमेस्टर-4 की छात्रा भवलीन ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। भवलीन ने 700 में से 581 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन जोशी, मेधावी छात्रा और उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर एवं वेबसाईट डेवलपमेंट, सॉफ्ट स्किल्स, आई.टी. टूल्ज़ के इस्तेमाल, विभिन्न एप्चीट्यूड टेस्टस की सिखलाई देकर सशक्त बनाता है जिसके कारण उनके विद्यार्थी बढिय़ा प्रदर्शन कर पाते हैं तथा उनकी प्लेसमेंट भी बढिय़ा होती है, इसी कड़ी में हाल ही में देवन और गुरलीन की कैपजैमिनी, संचित की विपरो और शुभम की डीएक्ससी टैकनॉलजी में प्लेसमेंट हुई है।
City Air News 

