दोआबा कॉलेजिएट का शैक्षणिक सत्र हवन यज्ञ द्वारा प्रारम्भ

दोआबा कॉलेजिएट का शैक्षणिक सत्र हवन यज्ञ द्वारा प्रारम्भ
दोआबा कॉलेजिएट में नए सत्र का शुभारम्भ हवन यज्ञ से करते हुए प्रि. डा. प्रदीप भंडारी व स्टॉफ। 

जालन्धर, 20 जनवरी, 2022: दोआबा  कॉलेज कैम्पस में स्थित दोआबा कॉलेजिएट सीनीयर सैकेंडरी स्कूल के दूसरे समैस्टर के शैक्षणिक सत्र का हवन यज्ञ द्वारा शुभारम्भ किया गया। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. अरविंद नंदा-स्कूल इंचार्ज एवं प्राध्यापकों ने पवित्र हवन कुंड में अग्नि देव को आहुतीयां डाल ईष्ट देव से विद्यार्थियों के मंगलमय भविष्य की कामना की। 
डा. प्रदीप भंडारी ने इस मौके पर विद्यार्थियों को हवन यज्ञ की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि परम पिता परमात्मा ने हम सभी को अपने जीवन के प्रति न•ारीया चुनने तथा अपना भविष्य उज्जवल बनाने की इच्छा शक्ति प्रदान की है तथा यह स्वयं पर ही निर्भर करता है कि हम किस तरीके से अपने आप को सश्क्त बना कर जीवन की ऊँचाईयों को छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें वेदों से प्रेरणा एवं शिक्षा लेकर अपने जीवन का उद्देश्य की पूर्ती करनी चाहिए। 
प्रो. अरविंद नंदा ने उपस्थिती का धन्यवाद किया।