दोआबा कॉलेज द्वारा एनजीओ रीप बेनिफिट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

दोआबा कॉलेज द्वारा एनजीओ रीप बेनिफिट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
दोआबा कॉलेज में एनजीओ रीप बेनिफिट के कुलदीप दांतेवाडिया के साथ हुए एमओजी के साथ प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व प्राध्यापकगण ।

जालन्धर, 8 अक्टूबर 2025: दोआबा कॉलेज और एनजीओ रीप बेनिफिट, बेंगलुरु के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए । इस अवसर पर कुलदीप दांतेवाडिया-एनजीओ रीप बेनिफिट, बेंगलुरु के सीईओ और संस्थापक भरत बंसल -कम्युनिटी मैनेजर, प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी, डॉ. अश्विनी बुलहोत्रा और डॉ. शिविका दात्ता-संयोजक ईको क्लब उपस्थित थे ।
     डॉ. प्रदीप भंडारी ने कहा कि रीप बेनिफिट फाउंडेशन एक एनजीओ है जो दोआबा कॉलेज के छात्रों को ज्ञान और कौशल से लैस करने में मदद करेगा और विभिन्न फेलोशिप प्रोग्रामस और उद्यमिता उपक्रमों के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा । यह समझौता ज्ञापन समस्या-समाधान, सॉफ्ट स्किल्स, सामाजिक जागरूकता, आलोचनात्मक सोच, विश्लेषणात्मक समझ और अन्य कौशल निर्माण के विकास पर केंद्रित है । पहले चरण में इस ज्ञापन के अन्तर्गत युवाओं को नागरिक और पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय और विकसित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह समझौता ज्ञापन दोआबा कॉलेज को वेस्ट सैग्रीगेशन, रीसाईकलिंग, कम्पोस्टिंग तथा वेस्ट जनरेशन को कम करने में विद्यार्थियों और स्टाफ की मदद करेगी । 
    डॉ. कुलदीप दांतेवाडिया ने कहा कि इसके तहत विद्यार्थियों में प्रॉबल्मस सोलविंग की क्षमता विकसित करने के लिए वह और उनकी टीम सार्थक प्रयास करेगी । उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण एवं वेस्ट मैनेजमैंट पर ही उनका गहन फोकस रहेगा जिसमें कि वह पिछले 2 साल से दोआबा कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ इस क्षेत्र में निरंत्रता से सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं ।