अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के लिए दोआबा कॉलेज चयनित

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के लिए दोआबा कॉलेज चयनित
दोआबा कॉलेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी  ८वां अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की जानकारी देते हुए।

 जालन्धर, 15 जून, 2022: दोआबा कॉलेज प्रि. प्रिंसीपल डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज़ादी की ७५वीं वर्षगांठ के मौके पर ८वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस २१ जून को मनाये जाने के लिये देश की ७५ लोकेशन्स में से एक के रूप में दोआबा कॉॅलेज जालन्धर का चयन किया गया है । डॉ. भण्डारी ने कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव कॉलेज पंतजलि योग समिति तथा युवा भारत एवं पंतजलि किसान सेवा समिति के सहयोग से मनाया जायेगा जिसमें शहर के सभी नागरिक व उनके परिवारजन सादर आमंत्रित हैं।  भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योग महोत्सव का हिस्सा बनना दोआबा कॉलेज के लिए गर्व एवं हर्ष की बात है । 
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है 1योंकि योग-प्राणायाम जीवन को रूपांतरित करता है और शारीरिक एवं मानसिक रोगों जैसें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, मोटापा, माईग्रेन व मानसिक तनाव इत्यादि का जड़-मूल से निवारण करता है ।