दोआबा कॉलेज द्वारा पूर्व नामवर विद्यार्थी लॉर्ड स्वराज पॉल को भावभिनि श्रद्धांजलि

दोआबा कॉलेज द्वारा पूर्व नामवर विद्यार्थी लॉर्ड स्वराज पॉल को भावभिनि श्रद्धांजलि
दोआबा कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी लॉर्ड स्वराज पॉल की दोआबा कॉलेज में 1948-49 की कक्षा की तस्वीर (पहली पंक्ति में 7वें स्थान पर खड़े हैं) । साथ में सन् 2014 में लॉर्ड स्वराज पॉल दोआबा कॉलेज में दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य मेहमान विद्यार्थी को डिग्री प्रदान करते हुए ।

जालन्धर, 22 अगस्त, 2025: दोआबा कॉलेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने बताया कि कॉलेज के पूर्व होनहार एवं नामवर विद्यार्थी लॉड स्वराज पॉल के यूनाईटिड किंगडम में  आकस्मिक निधन पर समस्त दोआबा परिवार- चन्द्र मोहन-प्रधान कॉलेज प्रबन्धकीय समिति, आलोक सोंधी-महासचिव, ध्रुव मित्तल-कोषाध्यक्ष, कॉलेज प्रबन्धकीय समिति के सभी सदस्यगण, शिक्षक, गैर-शिक्षक तथा विद्यार्थी अपना हार्दिक शोक प्रकट करते हैं ।  

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने समस्त दोआबा कॉलेज परिवार की ओर से भावभिनी श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि लॉर्ड स्वराज पॉल ने दोआबा कॉलेज में 1948 में बी.एससी की पढ़ाई की थी । उन्होंने कहा कि इस शिक्षण संस्थान से पढ़ाई करने के बाद लॉर्ड स्वराज पॉल ने यूनाईटिड किंगडम में जाकर स्टील उद्योग के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर एक सफल उद्यमी के तौर पर देश का नाम रोशन किया ।  उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देते हुए यूनाईटिड किंगडम की वॉलवर हेप्मटन बालवर यूनिर्वसिटी में बतौर चांसलर नाम कमाया । इसके साथ ही वह यूनाईटिड किंगडम में हॉऊस ऑफ लार्ड में, वरिष्ठ सदस्य के रूप में सेवाएँ दे रहे थे ।

डॉ. भण्डारी ने बताया कि लार्ड स्वराज पॉल सन् 2014 में दोआबा कॉलेज के 62वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए और कॉलेज के विद्यार्थियों को डिग्रीयाँ बाँट कर आर्शीवाद प्रदान किय । इसी दौरान कॉलेज के प्रबन्धकीय समिति द्वारा उन्हें दोआबा अवार्ड से भी सम्मानित किया । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि सन् 2023 में लॉर्ड स्वराज पॉल ने अपनी दिवंगत पत्नी लेडी अरूणा पॉल की याद में 20 लाख रुपए की राशि कॉलेज को प्रदान की जिससे कॉलेज के कैम्पस में सन् 2024-25 में लेडी अरूणा पॉल स्टूडैंट रिक्रिएशन सैंटर- डीसीजी डिलाईट का निर्माण विद्यार्थियों की सुविधा के लिए किया । डॉ. भण्डारी ने समस्त दोआबा परिवार की तरफ से कॉलेज के पूर्व प्रतिष्ठित विद्यार्थी लॉर्ड स्वराज पॉल के निधन पर श्रद्धांजलि प्रकट की है ।