दोआबा कॉलेज में आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लैनेट विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

दोआबा कॉलेज में आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लैनेट विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
दोआब कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में डॉ. चन्द्र शेखर शर्मा उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए । 

जालन्धर, 25 सितम्बर, 2025: दोआबा कॉलेज जालंधर की एनएसएस विभाग और बोटनी विभाग ने संयुक्त रूप से "आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लैनेट" संगोष्ठी का आयोजन किया । प्रि. डॉ. चंद्र शेखर शर्मा- दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज एवं कायचिकित्सा विभाग बतौर रिसोर्सपर्सन उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भंडारी, डॉ. अर्शदीप सिंह-संयोजक एनएसएस, डॉ. राकेश कुमार, स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने किया ।
डॉ. राकेश कुमार ने मुख्य वक्ता का औपचारिक परिचय दिया और आयुर्वेद के क्षेत्र में उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और योगदान पर प्रकाश डाला । प्राचार्य डॉ. प्रदीप भंडारी ने आधुनिक युग में स्थायी स्वास्थ्य प्रथाओं के लिए आयुर्वेद की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला ।
डॉ. चंद्र शेखर शर्मा ने स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में आयुर्वेद के समग्र दृष्टिकोण पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने पारिस्थितिक संतुलन और पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने में आयुर्वेद की भूमिका पर ज़ोर दिया । डॉ. शर्मा ने कहा कि खान-पान पर नियंत्रण निश्चित रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है । उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हमें मौसमी फल खाने को प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि ये शरीर के दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन हैं । उनके विचारोत्तेजक संवाद ने श्रोताओं को समृद्ध और प्रेरित किया । उन्होंने विद्यार्थियों को बर्गर, पिज्ज़ा और इस तरह के अन्य फॉस्ट फूड्स से बचने की अपील की क्योंकि इनके सेवन से हमारे शरीर ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है । उन्होंने दिन के समय एवं ऋतु के अनुसार खान-पान पर ध्यान देने पर बल दिया । डॉ. अर्शदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।