दोआबा कॉलेज में प्लाजमा फिजिक्स और स्पेस वेदर पर संगोष्ठी आयोजित

जालन्धर, 9 सितम्बर, 2025: दोआबा कॉलेज की प्रुडेंशिया साईंस एसोसिएशन द्वारा प्लाजमा फिजिक्स और स्पेस वेदर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. केशव वालिया-प्रख्यात भौतिक वैज्ञानिक बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अर्शदीप सिंह, प्रो. नरेन्द्र कुमार, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
डॉ. केशव वालिया ने प्लाजमा फिजिक्स एवं स्पेस वेदर के मुख्य सिद्धांतो को बड़ी सरलता से समझाते हुए कहा कि इन दोनो की सहायता के द्वारा हम सौर गतिविधियाँ और भू-चुम्बकीय तूफानों के विभिन्न संचार उपग्रहों पर पड़ते प्रभावों का अध्ययन एवं मूल्यांकन कर सकते हैं । उन्होंने सूर्य के धरातल से उठने वाले घातक सोलर फ्लेयर्ज के बारे में भी जानकारी दी । इसके अलावा उन्होंने नार्थन लाईट्स से निकलने वाली रंगीन चमकीली ऑरोरो बोरेलिस के बारे में भी बताया । उन्होंने कहा कि सूर्य की भौतिक गतिविधियों के अधीन आते हुए सोलर घटनाक्रमों जिसमें सोलर फ्लेयर्स और प्लाजमा की ऊर्जा धरती के आस-पास मौजूद विभिन्न संचार उपग्रहों बिजली का पॉवर की ग्रिडो और संचार माध्यमों को प्रभावित करती है । इन सभी भू-चुम्बकीय गतिविधियों के द्वारा ही स्पेस वेदर को समझा जा सकता है ।
इस मौके पर साईंस के विद्यार्थियों ने स्पेस साईंस, एस्ट्रो फिजिक्स एवं चंद्रयान मिशन पर स्पेस से सम्बन्धित पोस्टरस की प्रदर्शनी भी लगाई । जिसमें लशिता ने प्रथम, श्रेया ने द्वितीय और अभिलक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी और गणमान्यों ने विजयी विद्यार्थियों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।