दोआबा कालेज में जी-20 एवं सस्टेनेबल डिवैल्पमेंटज् विषय पर सैमीनार आयोजित  

दोआबा कालेज में जी-20 एवं सस्टेनेबल डिवैल्पमेंटज् विषय पर सैमीनार आयोजित  
दोआबा कॉलेज में आयोजित सेमिनार में प्रिं.डा प्रदीप भंडारी, मोहमद इम्तयाज़, प्रो. गुरसिमरन सिंह, डा. नरिंदर कुमार उपस्थिति को संबोधित करते हुए।

जालन्धर, 21 अगस्त, 2023: दोआबा कालेज के स्नातकोत्तर जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा ऑल इंडिया रेडियो के सहयोग से  जी-20 एवं सस्टेनेबल डिवैल्पमेंटज् विषय पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें मोहमद इम्तयाज़ प्रोग्राम एगजीक्यूटिव, ऑल इंडिया रेडियो, प्रो. गुरसिमरन सिंह, डा.नरिंदर कुमार व प्रो. मनजीत कौर बतौर वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा.प्रदीप भंडारी, डा.सिमरन सिद्धू- विभागाध्यक्ष, प्रो. प्रिया चोपड़ा,प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया।   

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि प्रकृति से सामंजस्य बना के रखना हमेशा भारतीय संस्कृति में विद्यमान रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 की भारत के प्रधानगी दौर में प्रत्येक भारतीय को यह चाहिए कि वह इन मूल भावों को अपने भीतर संचारित कर देश को विश्वगुरू बनाने में अपना सहयोग दे।    

प्रो. गुरसिमरन सिंह ने जी-20 तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा उसमें टेक्नॉलजी के रोल पर विस्तृत जानकारी दी। 

डा. नरिंदर कुमार ने वातावरण में आ रहे बदलावों एवं गलोबल वारमिंग पर चर्चा की। प्रो. मनजीत कौर ने नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 के बारे में बताया कि जिसके अंतर्गत उन्होंने केंद्र सरकार की ट्रांसफॉर्मेटिव विज़न के बारे में चर्चा की।   

मोहमद इम्तयाज़ ने उपस्थिति को जी-20 एवं सस्टेनेबल डिवैल्पमेंट के विभिन्न बिंदुयों पर चर्चा करते हुए कहा कि गलोबल बॉयोडाईवर्सिटी फ्रेमवर्क, डिज़ास्टर रिस्क रिडक्शन, बॉयोलोजिकल डाईवर्सिटी आदि पर जानकारी दी। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, डा. सिमरन सिद्धू व प्रो. प्रिया चोपड़ा ने वक्ताओं को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

प्रो. प्रिया चोपड़ा ने उपस्थिति का धन्यवाद किया।