दोआबा कॉलेज में एन्वायरमेंट सस्टेनेबिल्टी पर संगोष्ठी आयोजित

जालन्धर, 15 अक्टूबर, 2025, दोआबा कॉलेज के ईको क्लब द्वारा एनजीओ रीप बेनेफिट बेंगलुरू की ओर से एन्वायरमेंट सस्टेनेबिल्टी पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कुलदीप दांतेवाडिया-सीईओ एनजीओ रीप बेनिफिट और श्री भरत बंसल- कम्युनिटी मैनेजर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अश्विनी कुमार-संयोजक ईको क्लब, डॉ. शिविका दत्ता और विद्यार्थियों ने किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि एनजीओ रीप बेनेफिट के साथ मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग पर हस्ताक्षर किये थे ताकि कॉलेज के विद्यार्थियों को जालन्धर शहर के विभिन्न ईलाकों, कॉलेज कैम्पस के भीतर एवं कॉलेज के आस-पास के ईलाकों में एन्वायरमेंट सस्टेनेबिल्टी के तहत स्वच्छ वातावरण, वेस्ट सैग्रीगेशन तथा वेस्ट मैनेजमैंट के विभिन्न साकारात्मक कार्यों के प्रति जागरूकता पैदा की जा सके । डॉ. भण्डारी ने कहा कि इस अभियान के द्वारा कॉलेज के विद्यार्थी अपने आस-पास के वातावरण में स्वच्छता कायम करने और सूखे एवं गीले कचरे के वैज्ञानिक तरीके से निवारण करने में सहायक बन सकें ।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थी लक्ष्य बेहल और विवेक सुरोहा ने कॉलेज में ईको क्लब द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में अपनी प्रैजेनटेशन पेश की । भरत बंसल ने विद्यार्थियों को एनजीओ रीप बेनिफिट की चलाये जाने वाली विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत लिये गये विभिन्न प्रोजेक्ट जैसे कि गारबेज स्पॉट फिक्सिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक रिडक्शन और वेस्ट सैग्रीगेशन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया ।
डॉ. कुलदीप दांतेवाडिया ने विद्यार्थियों को रिएल टाईम प्रॉबलम सोलविंग के अन्तर्गत कॉलेज में कैम्पस की साफ सफाई अभियान, कैम्पस में पेड़- पौधों द्वारा ग्रीन क्वर को बढ़ाना, वेस्ट सैग्रीगेशन के अन्तर्गत सूखे व गीले कचरे का सही तरीके से निवारण करना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. शिविका दत्ता ने बताया कि कॉलेज में गीले कचरे के निवारण हेतु ओर्गेनिक वेट कम्पोस्टिंग मशीन लगाई गई है जिसके द्वारा हॉस्टल की मेस के गीले कचरे का सही तरीके से निवारण किया जा रहा है ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने ईको क्लब को ऐसे सार्थक सैमीनार करवाने के लिए हार्दिक बधाई दी ।