दोआबा कॉलेज में छात्राओं के लिए सैल्फ डिफैंस वर्कशॉप आयोजित

जालन्धर, 18 सितम्बर, 2025: दोआबा कॉलेज के फिजिकल ऐजुकेशन विभाग एवं हैल्थ एवं वेलबींग कमेटी द्वारा कॉलेज की छात्राओं के लिए दो-दिवसीय सैल्फ डिफैंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें सुनिल कुमार – कराटें एवं मॉर्शल आर्ट्स विशेषज्ञ बतौर कार्यशाला संचालक उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. गरिमा चौड्डा, प्रो. विनोद कुमार और विद्यार्थियों ने किया ।
इस मौके पर सुनिल कुमार ने छात्राओं को कराटें के माध्यम से सैल्फ डिफैंस के विभिन्न पहलुओं एवं सैल्फ डिफैंस की तकनीकों के बारे में सिखलाई देते हुए विद्यार्थियों को अपने शरीर के विभिन्न अंगों जैसे कि कोहनी, हथेली, पैरों की ऐडिया, सिर, आँख, कान, पैर के पँजे व गला आदि का सही उपयोग कर उन्हें एक हथियार के तौर पर सैल्फ डिफैंस के इस्तेमाल करने के तौर तरीके सिखाये ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज के आधुनिक दौर में जहाँ माहौल के अनुसार छात्राओं में एक मानसिक डर की भावना उपज रही है, जिससे निजात पाने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि सभी छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा माहौल, आज़ादी, आत्मनिर्भरता प्रदान की जाए जिसमें ऐसी विशेषकर छात्राओं के लिए सैल्फ डिफैंस की वर्कशॉप बहुत अहम भूमिका निभा सकती है ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, प्रो. गरिमा चौड्डा और प्रो. विनोद कुमार ने कार्यशाला संचालन सुनिल कुमार को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।