दोआबा कॉलेज में इनकम टैक्स रिटर्न ई-फाईलिंग पर सैमीनार आयोजित

दोआबा कॉलेज में इनकम टैक्स रिटर्न ई-फाईलिंग पर सैमीनार आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित सैमीनार में नितिन अरोड़ा उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए ।

जालन्धर, 11 अक्टूबर, 2025: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट कॉमर्स एवं बिजनेस मैनेजमेंट विभाग द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न ई-फाईलिंग पर सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें नितिन अरोड़ा-प्रसिद्ध सीए बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. नरेश मल्हौत्रा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
    नितिन अरोड़ा ने उपस्थिति को इनकम टैक्स रिटर्न भरने की ऑनलाईन प्रक्रिया को विस्तृत तरीके से सिखाया । इस दौरान उन्होंने अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए इस्तेमाल होने वाले आईटीआर फॉमर्स की जानकारी दी तथा इन्हें भरते समय आम तौर पर होने वाली गल्तियों के बारे में भी बताया । इसके उपरान्त उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमैंट की वेबसाईट खोलकर उसके विभिन्न मॉडुल्स की भी सभी को ट्रैनिंग दी । विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर काल में सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया । 
    प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में विशेषकर कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि वह रोज़मर्रा की जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी लें ताकि उसका बाखूबी इस्तेमाल हो सके । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में कौशल विकास की तरफ यह एक सार्थक प्रयास है । प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी और डॉ. नरेश मल्हौत्रा ने सीए नितिन अरोड़ा को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया।