दोआबा कालेज में पाँच वैबीनार सीरीज आयोजित

हिस्सा लेने वालों को कोविड-19 के काल में टूरिज्म के दौरान ली जाने वाली सावधानियों इत्यादि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई  

दोआबा कालेज में पाँच वैबीनार सीरीज आयोजित

जालन्धर: दोआबा कॉलेज के पोस्ट ग्रैजुएट पंजाबी विभाग द्वारा इंटरनैशनल वैबीनार समकाली पंजाबी कविता का आयोजन किया गया जिसमें डॉ सुहिन्द्रबीर-कवि एवं आलोचक- यूएसए ने बतौर मुख्यवक्ता उपस्थिति, डॉ ओमिन्दर जौहल-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों व दिल्ली, बठिण्डा, चण्डीगढ़ आदि से भाग ले रहे 90 प्रोफैसर व रिसर्च स्कोलर्स के साथ वर्तमान दौर की पंजाबी कविता के टैंड्ज व उनमें मौजूद नैचर के प्रतिबिंब की विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा पंजाब क्राईसिस पर अपनी कविताओं और गीतों को भी सुना कर सबका मन मोह लिया । 
कालेज के पोस्ट ग्रैजुएट मैथेमैटिक्स विभाग द्वारा डीबीटी स्पांसर्ड फंडामैंटलस ऑफ लिनीयर प्रोग्रामिंग प्रोबल्म विषय पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ हरीश गर्ग- थापर इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी पटियाला ने बतौर मुख्यावक्ता उपस्थिति प्रो. अरविन्द नन्दा-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों और 40 पार्टिसीपैंटस के साथ लीनियर की परिभाषा, प्रोग्रामिंग के तहत ग्राफिकल एवं सिमपलैक्स मैथैड्स तथा फिलैक्सीबल तथा ओप्टिीमल सोलुशन के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
कालेज के बोटनी विभाग द्वारा माईकोलोजी एवं प्लांट पैथोलजी विषय पर डीबीटी स्पांसर्ड वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉ आशुतोष शर्मा - एैग्रीकल्चर विभाग - डीएवी यूनिवर्सिटी जालन्धर बतौर मुख्यावक्ता उपस्थित हुए जिन्होंने फंगस की विभिन्न किस्मों तथा इसके बिमारी के रूप में विभिन्न फूड क्रॉप्स एवं मैडिसन प्लांट में हो रहे फैलाव, इससे बचाव के तौर तरीकों तथा बड़े पेड़ों में चलती सडन डैथ की बिमारी के बारे में भी जानकारी दी । 
कालेज के टूरिज्म एवं होटल मैनेजमैंट विभाग द्वारा फूड सैफ्टी हाईजीन एवं प्रिकोशन विषय पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें शैफ मदन लाल- कैनेडा- बतौर मुख्यावक्ता ने प्रो. राहुल हंस-विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं 100 पार्टिसीपैंट्स के साथ कोरोना के काल में ली जाने वाली प्रिकोशनस जैसे कि खाना बनाने के दौरान रॉ मीटरीयल को बढिय़ा से धौने व कुक करने व खाना सर्व करने के दौरान अपने बर्तन अच्छा तरीके से साफ तथा सैनीटाईज किये जाने तथा के बारे में विस्तारपूर्वक जनकारी दी ।  विभाग द्वारा कोविड-19 का टूरिज्म एयर लाईन इण्डिस्ट्री पर पड़ते प्रभाव पर वैबीनार का अयाोजन किया जिसमें जोजुआ जॉए- सैल्स हैड- एम.आर. टूर एवं ट्रैवल ने बतौर मुख्यावक्ता उपस्थिति प्रो. राहुल हंस - विभागाध्यक्ष प्राध्यापकों व 80 पार्टिसीपैंसट्स को कोविड-19 के काल में टूरिज्म के दौरान ली जाने वाली सावधानियों, होटल उद्योग को आ रही परेशानियों और उसे उनके द्वारा लिए गये कदमों तथा एयर लाईन में ट्रैवल करने के नए नियमों व मापदण्डों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । 


दोआबा कालेज में वैबीनार में भाग लेते रिसोर्सपरसन्स।