दोआबा कॉलेज में क्लाउड कपयूटिंग पर वैबीनार आयोजित

दोआबा कॉलेज में क्लाउड कपयूटिंग पर वैबीनार आयोजित
दोआबा कॉलेज में आयोजित वैबीनार को डॉø अंजु बाला सम्बोधित करती हुई। 

जालन्धर: दोआबा कॉलेज के कप्यूटर साईंस एवं आई.टी विभाग द्वारा क्लाउड कपयूटिंग इंटरोडक्शन, चैलेजिंग तथा ऐप्लीकेशन्स पर वैबीनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉø अंजु बाला- थापर इंस्टीटियूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नॉलजी, पटियाला रिसोरस पर्सन उपस्थित हुई जिनका हार्दिक अभिन्नंदन प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान व डा. प्रदीप भण्डारी-विभागध्यक्ष ने किया।  डॉø अंजु बाला ने रोजर्मरा की जिंदगी में क्लाउड कंपयूटिंग की जरूरत के बारे में विद्यार्थीयों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए इसके इंटेलीजेंट मैडीकल मोडल फॉर प्रडिक्शन ऑफ ह्यूमन डिसीज़ के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया तथा डेटा सेट, डीप लर्निंग एवं मशीन लर्निंग के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। इसमें प्रो. नवीन जोशी, प्रो. गुरमिसरण, प्रो. ओपिन्दर, प्रो. साक्षी व प्रो ज्योती भी उपस्थित रहे।