दोआबा कालेज को बी.एस.सी. मैडिकल लैब टेक्नॉलोजी कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिली

जालन्धर, 1 जुलाई, 2025: दोआबा कालेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु नानक देव विश्वविद्याल की ओर से दोआबा कॉलेज, जालन्धर को इसी सत्र से आज के ग्लोबल युग में बहु प्रचिलित बी.एस.सी. (आनर्स) मैडिकल लैब टेक्नॉलोजी का कोर्स शुरु करने की मंजूरी दे दी गई है । डॉ. भण्डारी ने कहा कि जीएनडीयू निरीक्षण टीम ने कॉलेज के साईंस ब्लॉक के शैक्षणिक ढ़ांचे, साईंस की प्रयोगशालाओं की गुणवत्ता तथा डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के दौरान कॉलेज के द्वारा की गई बढ़िया कारगुजारी की जाँच करने के उपरांत इस शिक्षण संस्थान को इस उमंदा कोर्स की मंजूरी दी है ।
डॉ. भण्डारी ने कहा कि इस कोर्स को करने के उपरांत विद्यार्थी सरकारी एवं निजी मैडिकल संस्थाओं में मैडिकल लैब टेक्नीशियन, क्लीनिक लैबोरेटरी साईंटिस्ट, डॉयग्नोस्टिक लैब ऑपरेटर, ब्लड बैंक, माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन, पैथोलॉजी टेक्नीशियन आदि के तौर पर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं ।