दोआबा कॉलेज में अतुल्य भारत एवं दीप उत्सव मनाया गया

दोआबा कॉलेज में अतुल्य भारत एवं दीप उत्सव मनाया गया
दोआबा कॉलेज में आयोजित समागम में चन्द्र मोहन, प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, नितिन कोहली, प्रो. वी.के. धीर और मेयर विनित धीर को सम्मानित करते हुए । साथ में सभ्याचारिक झाँकी एवं कार्यक्रम पेश करते हुए विद्यार्थी ।

जालन्धर, 18 अक्टूबर, 2025: दोआबा कॉलेज के टूरिज्म एवं होटल मैनेजमैंट तथा ईसीए विभाग  द्वारा अतुल्य भारत एवं दीप उत्सव समारोह का आयोजन कॉलेज के ओपन एयर थेयटर में किया गया । इसमें नितिन कोहली-ईंचार्ज- विधान सभा हल्का जालन्धर सैंट्रल बतौर मुख्यतिथि, प्रो. वी.के. धीर- कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी, विनीत धीर-मेयर जालन्धर बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षा चन्द्र मोहन- प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल एवं कॉलेज प्रबन्धकीय समिति व नीरजा चन्द्र मोहन ने की । गणमान्यों का हार्दिक अभिनन्दन प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, कार्यक्रम के संयोजकों डॉ. अविनाश चन्द्र, प्रो. सुरजीत कौर, प्रो. सोनिया कालरा, प्रो. विशाल शर्मा, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने किया ।
    अध्क्षाय भाषण में चन्द्र मोहन ने उपस्थिति को दिवाली उत्सव के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह पावन पर्व समूचे देश में सभ्याचारक एकता को सदृढ़ करता है और पूरे भारत में विभिन्न रूपों से बनाया जाता है । उन्होंने दिवाली को एकजुटता के पर्व के रूप में मनाने पर बधाई दी ।
    नितिन कोहली ने जालन्धर शहर के विकास हेतु हर किस्म का अपना योगदान देने की बात कही तथा उन्होंने विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं । उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडल्स की विशेष रूप से सराहना की । 
     मेयर विनित धीर ने विद्यार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और उपस्थिति को बताया कि यह हर्ष की बात है कि जालन्धर को स्वच्छता के मामले में देश में 82वां स्थान मिला है तथा वह अपने शहर को ओर हरा-भरा स्वच्छ बनाने के लिए सदैव काम करते रहेंगे । मेयर विनित धीर के पिता कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी श्री वी.के. धीर ने दोआबा कॉलेज में अपने विद्यार्थी काल में बिताए हुए समय को याद करते हुए अपनी यादें सभी के साथ बाँटी और विद्यार्थियों को सदैव अपने शिक्षण संस्थान की उन्नति के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया । 
    प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि दीपावली का पर्व सभी के लिए उत्तम शारीरिक एवं मानसिक सेहत के बढ़िया संतुलन का संदेश लेकर आता है तथा आज के उतुल्य भारत समागम में पेश की गई देश की विभिन्न प्राँतों की सभ्याचारिक झाँकियां भी हमारे देश की अनेकता में ऐकता का प्रतीक है । 
    इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रदेशों के सभ्याचारक झाँकियां, कल्चरल वॉक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । प्राईज़ डिस्ट्रीब्यूशन समागम में गुरमुख सिंह, आशिश भारद्वाज और रोहित विलसल ने निर्णय अनुसार पंजाब की सभ्याचारिक झाँकी को प्रथम, महाराष्ट्रा व उड़िया की झाँकी को द्वितीय, वेस्ट बंगाल, मध्य प्रदेश व केरला की झाँकियों को तृतीय स्थान प्रदान किया गया ।  गणमान्यों ने विजयी टीमों को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया ।  इस अवसर पर डॉ. सुषमा चावला-उप प्रधान, ध्रुव मित्तल-कोषाध्यक्ष, कुंदल लाल अग्रवाल व डॉ. सतपाल गुप्ता-मैम्बर उपस्थित थे ।