दोआबा कॉलेज के बीएससी आईटी समैस्टर-1 के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन

दोआबा कॉलेज के बीएससी आईटी समैस्टर-1 के विद्यार्थियों का बढिय़ा प्रदर्शन
दोआबा कालेज के कम्यूटर साईंस एवं आईटी के मेधावी विद्यार्थीयों को सम्मानित करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. नवीन जोशी व प्रो. गुरसिमरन सिंह।

जालन्धर, 25 फरवरी, 2023: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के  पोस्ट ग्रेजूएट कम्पयूटर साईंस एवं आईटी विभाग के बीएससी आईटी  समैस्टर-1 के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। बीएससी आईटी समैस्टर-1 के विद्यार्थी पीहू ने 400 में से 337 अंक लेकर जीएनडीयू में दूसरा तथा करिश्मा ने 328 अंक लेकर जीएनडीयू में 9वां स्थान प्राप्त किया। 
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन जोशी, मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का कम्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग अपने विद्यार्थियों को विशेष ई-कॉन्टेंट सेन्टर तथा सॉफ्ट्वेयर डैवेलप्मेंट सैंटर की मदद से कम्यूटर साईंस एवं आईटी उद्योग के लिए दक्ष बनाता है जिसकी वजह से विभाग के विद्यार्थी गलोबल कॉम्पीटेटिव वल्र्ड के लिए योगय बनकर हर क्षेत्र में बढिय़ा प्रदर्शन करते हैं।