दोआबा कालेज के बीएड समैस्टर-3 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

दोआबा कालेज के बीएड समैस्टर-3 के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
दोआबा कालेज के प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व प्राध्यापक बी.ए बीएड के मेधावी विद्यार्थों के साथ।

जालन्धर, 25 मई, 2023: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के बी.ए बीएड (चार वर्षिय इंटीग्रेटेड कोर्स) के समैस्टर-3 के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की समैस्टर की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। बी.ए बीएड समैस्टर-3 की छात्रा बिपाशा ने 550 में से 432 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में पहला, सिमरन ने 416 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में तीसरा, जसमीन रतू ने 413 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में चौथा, पूजा ने 403 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में पाँचवां, आरती ने 368 अंक प्राप्त कर जीएनडीयू में दसवां स्थान प्राप्त किया। 

 प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष डा. अविनाश चंद्र, मेधावी विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज के ऐजूकेशन विभाग के विद्यार्थी सदैव ही बढिय़ा प्रदर्शन करते रहें हैं तथा वह इसके लिए बधाई के पात्र हैं।