दोआबा अकादमी द्वारा साहित्य शिरोमणि अवार्ड विजेताओं का सम्मान

पत्रिका साहित्य सिलसिला का विमोचन भी हुआ 

दोआबा अकादमी द्वारा साहित्य शिरोमणि अवार्ड विजेताओं का सम्मान
पत्रिका साहित्य सिलसिला का विमोचन करते हुए सर्वश्री डा जवाहर धीर ,डा कैलाश भारद्वाज, सरला भारद्वाज, यश चोपड़ा दिलीप पांडेय, पारूल शर्मा  आदि के साथ मोहन सपरा व डा अजय शर्मा ।

फगवाड़ा: गत सायं दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी द्वारा एक संक्षिप्त मगर प्रभावशाली समारोह में साहित्य सिलसिला पत्रिका के नए अंक का विमोचन कवि दिलीप कुमार पाण्डेय के कार्यालय में हुआ जिसमें पंजाब के दो साहित्य शिरोमणि लेखकों  मोहन सपरा एवं डा अजय शर्मा ने भाग लिया ।अकादमी द्वारा सम्मानित साहित्यकारों को पुष्पगुच्छ भेंट करके  स्वागत किया गया। पुष्पगुच्छ भेंट करने के बाद सरला भारद्वाज ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार मोहन सपरा एवं डा अजय शर्मा का साहित्य में वशिष्ठ स्थान है।हम इनका स्वागत करते हुए स्वंय गौरव महसूस कर रहे हैं ।दोआबा अकादमी के अध्यक्ष डॉ जवाहर धीर ने कहा कि साहित्य सिलसिला पत्रिका के नए अंक को फगवाड़ा में विमोचित करके यह सिद्ध हो गया है कि हर शहर ,संस्था और व्यक्ति का महत्व होता है ।

पंजाब हिन्दी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ कैलाश भारद्वाज ने अजय शर्मा को उन्हें पंजाब सरकार द्वारा साहित्य शिरोमणि अवार्ड देकर पंजाब में लिखे जा रहे साहित्य का सम्मान किया है।सचिव डा यश चोपड़ा ने अंत में  धन्यवाद करते हुए कहा कि दिलीप पांडेय के प्रबंधन में हुए समारोह में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की इनका लेखन इसी प्रकार जारी रहेगा ।समारोह में अध्यक्ष डा जवाहर धीर, पारूल शर्मा, परम कुमार, राहुल सिंह भी उपस्थित थे ।