डीएलएसए द्वारा विशेष नशा मुक्ति जागरूकता शिविर आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अध्यक्षा नीरजा कुलवंत कलसन तथा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान के मार्गदर्शन में एक विशेष नशा मुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में विद्यार्थियों को डीएलएसए का विशेष जागरूकता सन्देश शॉर्ट वीडियो क्लिप के माध्यम से दिखाया गया। प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता ने बताया कि नशा ना केवल शरीर अपितु बुद्धि के विकास पर भी दुष्प्रभाव डालता है। उन्होंने उपस्थित जन को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आस पड़ोस में किसी भी नशे के शिकार व्यक्ति की सूचना 15100 नंबर पर दें। प्राधिकरण उस व्यक्ति को नशा मुक्त करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
Girish Saini 


