अत्याधुनिक एआई प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए डीएलसी सुपवा ने किया एमओयू
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय दादा लख्मी चन्द राज्य दृश्य एवं प्रदर्शन कला विवि (डीएलसी सुपवा) ने अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्था रुहिल फ़्यूचर टेक्नोलॉजीज प्रा लि के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य हरियाणा के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों तथा शोधकर्ताओं के लिए एआई के क्षेत्र में कौशल-विकास, अनुसंधान तथा नवाचार को सुदृढ़ करना है।
इस साझेदारी के अंतर्गत रुहिल फ़्यूचर टेक्नोलॉजीज उन्नत एआई सॉफ़्टवेयर साधन, क्लाउड ढांचा, तकनीकी सहयोग, योग्य प्रशिक्षकों द्वारा संरचित प्रशिक्षण सत्र, उद्योग प्रवृत्तियों के अनुरूप पाठ्य-सुधार, कार्यशालाएं, प्राध्यापक-विकास कार्यक्रम, तथा देश–विदेश के विशेषज्ञों द्वारा विशिष्ट व्याख्यान जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। साथ ही विवि में कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषयक प्रतियोगिताओं, नवोन्मेष आयोजनों और संबंधित गतिविधियों को भी सहयोग प्रदान करेगा। वहीं, डीएलसी सुपवा परिसर में एआई प्रयोगशाला के लिए आवश्यक उपकरण, ढांचा तथा पृथक स्थान उपलब्ध कराएगा। विवि एक संयोजक भी नियुक्त करेगा, जो रुहिल फ़्यूचर टेक्नोलॉजीज के साथ समन्वय स्थापित करेगा, प्रशिक्षण तथा प्रयोगशाला गतिविधियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करेगा और विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं तथा प्राध्यापकों को प्रयोगशाला का समुचित उपयोग सुलभ कराएगा।
कुलपति डॉ. अमित आर्य ने इस सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये साझेदारी हमारे विवि के लिये एक परिवर्तनकारी क्षण है। ये प्रयोगशाला हमारे शिक्षार्थियों को नवाचार, प्रयोग और उभरते डिजिटल क्षेत्रों में नेतृत्व की क्षमता प्रदान करेगी। इस दौरान कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 


