डीएलसी सुपवा को मिली सोलर प्लांट की सौगात
हर माह होगा लगभग 48 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने वीरवार को दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में नव निर्मित सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। विवि में आयोजित सांग समागम में शिरकत करने से पहले उन्होंने सुपवा परिसर में रूफ टॉप सोलर प्लांट का बटन दबाकर उद्घाटन किया।
कुलपति डॉ अमित आर्य ने बताया कि विवि में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से 400 किलोवाट क्षमता का ऑन ग्रिड रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाया गया है। उन्होंने कहा कि विवि ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। ये सोलर प्लांट हर माह लगभग 48 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा, जिससे बिजली के बिल में बड़ी राहत मिलेगी। इस सोलर प्लांट से सालाना 40 लाख रुपये बिजली बिल में कमी होने का अनुमान है। कुलपति ने कहा कि ग्रीन एनर्जी के प्रयोग से कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन नहीं होता। सोलर प्लांट के जरिए डीएलसी सुपवा पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में अहम योगदान देगी। इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, समाजसेवी राजेश जैन, कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक मनोचा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Girish Saini 

