पत्रकारिता विभाग में हर्षोल्लास से मनाया दीपावली मिलन समारोह

पत्रकारिता विभाग में हर्षोल्लास से मनाया दीपावली मिलन समारोह

रोहतक, गिरीश सैनी। दीप पर्व से प्रेरित होकर ज्ञान, अमन-चैन, भाईचारा, सामाजिक समरसता का संदेश विवि परिसर, समाज, प्रदेश-देश में प्रचारित-प्रसारित करने का संकल्प एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने दीपावली मिलन समारोह में लिया।

 
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने सुंदर रंगोली सजाई, मिट्टी के दीए प्रज्वलित किए तथा गीत-संगीत से दीप पर्व का उजाला चारों ओर भर दिया।

 
विभाग के प्राध्यापकों सुनित मुखर्जी तथा डा. नवीन कुमार ने दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पूरे देश के अलग-अलग प्रांतों में दीप पर्व मनाने की परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को ज्ञान का दीप प्रज्ज्वलित कर अंधियारे से उजियारे की ओर जाने को प्रेरित किया। शोधार्थी प्रिया ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम संचालन साक्षी ने किया। विद्यार्थियों ने नाच-गाकर आसन्न दीप पर्व का उल्लास मनाया।