आईडब्ल्यूसी द्वारा दीवाली उत्सव आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। इनरव्हील क्लब ब्लूमिंगडेल, रोहतक द्वारा हर्षोल्लास के साथ दीवाली उत्सव का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि, वरिष्ठ इनरव्हील सदस्य प्रीति गुगनानी ने मोनिका गुगनानी, डॉ. अंजू आहूजा, सिल्की बंसल, ज्योति बंसल, अर्पण भांबरी, क्षितिजा रावल, राशी जैन तथा डॉ. ताशी नरूला के साथ दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। नृत्य, संगीत, सजावट और स्वादिष्ट भोजन ने समारोह को यादगार बना दिया।
क्लब अध्यक्ष सिल्की बंसल ने बताया कि इस दौरान क्लब द्वारा चार प्रमुख सेवा परियोजना संपन्न की गई, जिसमें अनाथ बालिकाओं को शादी के लिए आवश्यक सामान, महिला पुलिस थाना में पैड वेंडिंग मशीन की स्थापना, एक मंदिर को जूता-रैक और अलमारी भेंट तथा गैराज सेल की राशि से एक स्कूल में कंप्यूटर लैब की स्थापना शामिल है।