दिव्यांगजनों ने पौधा लगाकर किया पौधरोपण पखवाड़े का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। दिव्यांगजनों को समर्पित विशेष एमडीयू में मंगलवार से हुआ। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अगुवाई में इस अभियान के तहत पहला पौधा दिव्यांगजनों ने रोपित किया। कार्यक्रम में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन, ट्रेनिंग एंड रिसर्च (सिरतार) के दिव्यांगजन विद्यार्थी बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल हुए। इस अभियान के तहत प्रत्येक दिन कार्यक्रम की शुरुआत एक दिव्यांगजन द्वारा पौधा लगाकर की जाएगी।
मुख्य अतिथि, भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डॉ. शरणजीत कौर ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अनूठी एवं ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को केंद्र में रखकर ऐसा आयोजन समावेशी विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उन्हें अवसर व सम्मान देना हम सबका नैतिक दायित्व है। यह पौधरोपण अभियान केवल हरियाली बढ़ाने का कार्य नहीं है, बल्कि दिव्यांगजनों के प्रति विवि की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।
कुलपति ने कहा कि दिव्यांगजन को समर्पित पौधरोपण पखवाड़ा 15 जुलाई तक चलेगा। तदुपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के- एक पेड़ मां के नाम अभियान को समर्पित दूसरा पौधरोपण पखवाड़ा 16 से 30 जुलाई तक तथा नशा मुक्त घर अभियान को समर्पित पौधरोपण पखवाड़ा 31 जुलाई से 14 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
एमडीयू के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज के प्रथम बैच की छात्रा रुपेश ने बतौर विशिष्ट अतिथि पहला पौधा लगाया। रुपेश ने साइन लैंग्वेज में अपनी बात रखते हुए कहा कि पेड़-पौधे बहुत सुंदर हैं और हमें इनका रखरखाव और संरक्षण करना चाहिए। एसबीआई के डीजीएम डा. अरिजीत घोष रॉय तथा रीजनल मैनेजर राम शंकर ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में पौधा लगाया।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान तथा कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने अपने संबोधन में इस पहल को समावेशी समाज की स्थापना में मील का पत्थर बताया। निदेशक कैंपस फॉरेस्ट्री एंड प्लांटेशन ड्राइव प्रो. सुरेन्द्र यादव ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक ने आभार जताया। इस दौरान सिरतार निदेशक डा. ए.डी. पासवान, प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. हरीश कुमार, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, निदेशक सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान, वाईआरसी कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान, प्रो. राजकुमार, प्रो. सविता राठी सहित प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी, विद्यार्थी, शोधार्थी, दिव्यांगजन एवं शहर के गणमान्य जन मौजूद रहे।