जीयू को वैश्विक पहचान दिलवाना है प्राथमिकताः कुलपति प्रो. संजय कौशिक
रोजगारपरक पाठ्यक्रम और शत प्रतिशत प्लेसमेंट रहेगा लक्ष्य।

गुरूग्राम, गिरीश सैनी। गुरूग्राम विवि के नवनियुक्त कुलपति प्रो. संजय कौशिक की अध्यक्षता में विवि अधिष्ठाताओं एवं विभागाध्यक्षों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जीयूमें नए रोजगारपरक पाठयक्रम शुरू करने एवं विद्यार्थियों की शत प्रतिशतप्लेसमेंट को लेकर मंथन किया गया। बैठक में कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा भी मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. संजय कौशिक ने कहा कि एनईपी-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रमों को गति देना और विद्यार्थियों की शत प्रतिशत प्लेसमेंट करवाना उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने उपस्थित जन से विवि की शैक्षणिक गुणवत्ता, रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों एवं प्लेसमेंट ड्राइव, बड़ी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ एमओयू तथा स्टार्टअप को प्राथमिकता देते हुए विकास की रणनीति तैयार करने का आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि हर विद्यार्थी को रोजगार से जोड़ते हुए विवि को वैश्विक पहचान दिलवाना उनकी प्राथमिकता है।
कुलपति ने कहा कि जीयू को एनईपी-2020 के अनुरूप विकसित भारत की यात्रा में एक सशक्त भागीदार बनाया जाएगा। उन्होंने विवि के सभी संकाय सदस्यों को सकारात्मक सोच के साथ हर चुनौती का सामना करने और जीयू को हर दृष्टि से उत्कृष्ट बनाने का मंत्र दिया। कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा ने भी विवि के समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।