बनियानी में वरिष्ठजन व दिव्यांगजन के लिए जांच शिविर 2 जुलाई को

बनियानी में वरिष्ठजन व दिव्यांगजन के लिए जांच शिविर 2 जुलाई को

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा एलिम्को कंपनी के सहयोग से 2 जुलाई को सुबह 9 बजे जिला के गांव बनियानी स्थित कम्युनिटी सेंटर में वरिष्ठजन एवं दिव्यांगजन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का शुभारंभ हॉस्पिटल वेलफेयर समिति की अध्यक्षा सुमन बाला करेंगी।

 

इस जांच शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानों की मशीन, कमर बेल्ट, डोगा, कॉलर बेल्ट, व्हील चेयर, चश्मा आदि का नाप लिया जाएगा। साथ ही, गत 5 वर्षों से बैटरी वाली रिक्शा न लेने वाले दिव्यांगजन का पंजीकरण और जांच की जाएगी। इस शिविर में दिव्यांगजन अपने साथ नया मेडिकल यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड और फैमिली आईडी साथ लेकर आए। वरिष्ठ नागरिक आधार कार्ड व फैमली आईडी साथ लेकर आए।