गांव स्तर पर पहुंचकर वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए कार्य कर रही जिला रेडक्रॉस समितिः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
रेडक्रॉस भवन में आयोजित शिविर में 200 की जांच।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला रेडक्रॉस समिति वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिए गांव स्तर पर भी पहुंचकर कार्य कर रही है। भविष्य में ऐसा प्रयास किया जाएगा कि गांव स्तर पर ही दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों के जांच शिविर आयोजित हो। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस भवन में एलिम्को कंपनी की सेवाओं को भविष्य में शुरू किया जाएगा।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह स्थानीय रेडक्रॉस भवन में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा एलिम्को कंपनी के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित किए गए जांच शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित गण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 200 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों की जांच की गई है, जिन्हें विभिन्न उपकरणों के लिए सूचीबद्ध किया गया है। जांच शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानों की मशीन, बैटरी वाली रिक्शा, कमर की बेल्ट, घुटने की बेल्ट, सर्वाइकल कॉलर, व्हीलचेयर, सिलिकॉन कुशन, वॉकर, छड़ी, बैसाखी-कम बोर्ड चेयर के लिए भी सूचीबद्ध किया गया। उन्होंने वालंटियरों एवं सेवा भाव से कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।
जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव श्याम सुंदर ने समिति द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान निगम पार्षद अंजू सैनी व मुक्ता नागपाल सहित प्रोजेक्ट मैनेजर टी आई प्रीति, तान्या, एलिम्को कंपनी के प्रतिनिधि विक्रम सिंह, गुलशन कुमार, पूर्व सचिव आर.पी. सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।