जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने नामांकन के दौरान कानून-व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए

जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने नामांकन के दौरान कानून-व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र भरने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से तिथि वार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार 29 अप्रैल, 2 मई व 5 मई को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रोहतक राजपाल चहल की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार 30 अप्रैल, 3 मई व 6 मई को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में जिला राजस्व अधिकारी कनब की ड्यूटी रहेगी। आदेशों के अनुसार रोहतक के नायब तहसीलदार बंसीलाल 1 व 4 मई को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार द्वारा जारी किए गए आदेशों में जिला पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित संतोष जनक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। इसके अलावा पुलिस बल के प्रभारी को निर्देश जारी किया जाए कि वह लगातार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहे।