जिलाधीश अजय कुमार ने विभिन्न डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए
रोहतक, गिरीश सैनी । जिलाधीश अजय कुमार ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि से अनाधिकृत कब्जे हटाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए है।
जिलाधीश अजय कुमार द्वारा जारी आदेश के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 4 एवं 4 एक्सटेंशन के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, सेक्टर 5 के लिए तहसीलदार मनोज कुमार तथा सेक्टर 21ए के लिए नायब तहसीलदार बंसीलाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे।
Girish Saini 


