जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी । हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के तत्वाधान में सेक्टर 14 स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें खंड स्तर से कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 12 के प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने जिला स्तर की संगीत, गायन, लोक नृत्य, दृश्य कला (पेंटिंग) और लोक समूह गीत आदि प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में कुल 15 विद्यार्थियों ने कक्षा 6 से 8  और कक्षा 9 से 12 के कुल 32 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका मंजू, रजनी, डॉ. महिमा, गीता, रेखा रानी, लता रानी, इशु, गीतांजलि आदि ने निभाई। जिला परियोजना समन्वयक रेणु खत्री ने सभी विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।