जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसंबर तकः शालिनी चेतल

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 9 से 11 दिसंबर तकः शालिनी चेतल

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्तरीय गीता महोत्सव की नोडल अधिकारी शालिनी चेतल ने धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का आह्वान किया कि वे 9 से 11 दिसंबर 2024 तक स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लें।

शालिनी चेतल ने बुधवार को सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन स्थल पं. श्रीराम रंगशाला से बदल कर पुलिस लाइन मैदान किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी व विभाग इसमें शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि इस तीन दिवसीय गीता महोत्सव में बढ़-चढक़र हिस्सा ले।

शालिनी चेतल ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार आगामी 9, 10 व 11 दिसंबर को जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गीता महोत्सव का शुभारंभ 9 दिसंबर को हवन यज्ञ व प्रदर्शनी के उद्घाटन से होगा। तीनों दिन हवन यज्ञ किया जाएगा तथा प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकन के लिए सुबह 9 से सायं 5 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान प्रदर्शनी, विभिन्न विभागों व संस्थाओं के स्टॉल तथा लजीज व्यंजनों के फूड स्टॉल, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न खेल गतिविधियां, सेमीनार, श्लोकोच्चारण, शोभायात्रा, दीपोत्सव आदि आयोजित किए जाएंगे।

शालिनी चेतल ने कहा कि महोत्सव में स्टॉल व फूड स्टॉल लगाने की इच्छुक संस्थाएं स्थानीय जिला विकास भवन स्थित कमरा संख्या तीन में 3 दिसंबर को दोपहर बाद 3 बजे तक आवेदन कर सकते है। स्टाल का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

इस दौरान महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, ब्रह्मकुमारी से सीमा बहन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह, जिओ गीता से विपिन गोयल, नरेंद्र खट्टर सहित अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।