महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जिला स्तरीय समारोह आज

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जिला स्तरीय समारोह आज

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार, 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे स्थानीय जिला विकास भवन में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेयर रामअवतार वाल्मीकि बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा उपमंडल /विधानसभा स्तर पर भी महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत प्रदेश भर में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा सरकार की ओर से संत महापुरुषों की जयंती पर प्रदेश व जिला स्तरीय समारोह का आयोजन कर युवा शक्ति को महापुरुषों के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उपमंडल /विधानसभा स्तर पर महम में भाजपा नेता दीपक निवास हुड्डा, सांपला में जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा तथा कलानौर में भाजपा की प्रदेश सचिव रेणु डाबला मुख्य अतिथि होंगी। सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडलियां महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर केन्द्रित सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगी।